जिले के छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव में सहभागिता की | Jile ke chhatr chhatrao ne rajy stariy mogli baal utsav

जिले के छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव में सहभागिता की

जिले के छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव में सहभागिता की

आलीराजपुर (रफीक कुरैशी) - राज्यश्री बाल मोगली उत्सव 2019 का आयोजन मप्र स्कुल षिक्षा विभाग भोपाल, मप्र राज्य जैव विविधता बोर्ड वन विभाग मप्र शासन भोपाल एवं राष्ट्रीय हरित कोर एप्को भोपाल द्वारा आयोजित सिवनी के पेच नेषनल पार्क टियरी में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 27 नवम्बर से 29 नवम्बर तक चले इस महोत्सव में बच्चों को पर्यावरण के साथ-साथ मानसिक, शारिरीक, बौधिक षिक्षा के साथ मानवीय संबंधो को मजबूत करने तथा संरक्षित करने के उद्देष्य से विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय इस मोगली बाल उत्सव में पूरे प्रदेष से लगभग 600 छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया है व साथ ही 104 षिक्षक-षिक्षिकाओं में इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आकर सहभागिता की। जिले से चयनित छात्र-छात्राओं को जंगल व वनस्पति से संबंधित चिजो का अध्ययन कराने के लिये प्रकृति और ट्रेजर हण्ट, जंगल सफारी यात्रा जैसी गतिविधियां आयोजित की गई। अन्य कार्यक्रम चित्रकला, समाचार लेखन, विचार चिन्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मोगली पर आधारित क्विज प्रतियोगिता रही जो जूनियर वर्ग, सिनियर वर्ग एवं षिक्षक में सम्पन्न हुई। क्विज प्रतियोगिता में अलीराजपुर जिले से कनिष्ठ वर्ग के छात्र अनिल पिता मुकामसिंह सिंगार शा.मा.वि. धामंदा को जिला प्रषासन सिवनी द्वारा सम्मानित किया गया एवं विजेता होकर जिले का नाम गोरान्वित किया। उक्त कार्यक्रम में जिले से कु. रिंकु पिता केसान शा.मा.वि. फुलमाल, जयेस पिता भेरूसिंह भिण्डे राजेन्द्र आश्रम कट्ठीवाड़ा, अनिल मुकामसिंह, शा.मा.वि. धामंदा उदयगढ़, पंकेष झेतुसिंह शा. माॅडल स्कुल चन्द्रषेखर आजाद नगर, कु. शारदा चन्दुसिंह भयड़िया, शा.क.षि. परिसर चन्द्रषेखर आजाद नगर, कु. सोनम प्रविण तोमर, शा.उ.मा.वि. कट्ठीवाड़ा व विरेन्द्र समदु तोमर राजेन्द्र आश्रम कट्ठीवाड़ा ने जिले से सहजकर्मी बद्रीलाल भाटोद्रा एवं प्रितिका राठौर के मार्ग दर्षन में राज्य स्तरीय मोगली क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता की। जिले से छात्रों की सफलता होने पर सहायक आयुक्त, जिला षिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य-प्रधान पाठक ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post