ड्रेस सप्लाई ठेकेदारो के खिलाफ कार्यवाही को लेकर अभाविप ने संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सोपा | Dress Supply thekedar ke khilaf karyawahi ko lekar abvp ne sanyukt collector

ड्रेस सप्लाई ठेकेदारो के खिलाफ कार्यवाही को लेकर अभाविप ने संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सोपा

ड्रेस सप्लाई ठेकेदारो के खिलाफ कार्यवाही को लेकर अभाविप ने संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सोपा

आलीराजपुर (रफीक कुरैशी) - जिले के आजाद नगर मे ड्रेस माफिया ठेकेदारो द्धारा घटीया किस्म की ड्रेस वितरण के मामले ओर उस पर कार्यवाही को लेकर अभाविप ने संयुक्त कलेक्टर सेयद अशफाक अली को ज्ञापन सोपकर उचित कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश मंत्री निलेष सोलंकी, जिला संयोजक विनय चोहान, सुरेष मण्डलोई, ओकार चैहान, रणछोड़, समरथ पचाया, दिनेष जमरा, अमित जमरा, केन्दु आदि उपस्थित थे। अभाविप ने ज्ञापन मे बताया कि मध्यप्रदेष शासन द्वारा प्राथमिक विद्यालयो मे अध्ययन बच्चो की ड्रेस हेतु विद्यायल संबंधीत शाला प्रबंध समिति के माध्यम से बच्चो के बैंक खाते मे राशी जमा करने की निर्देष दिए गए है। किन्तु आलीराजपुर जिले के चन्द्रषेखर आजाद नगर के ग्राम गिरधा प्राथमिक विद्यालय मे शासन के नियामो को ताक पर रखते हुए विद्यालय संचालन समिति द्वारा बच्चो के खाते मे राशी ना डालते हुए ड्रेस माफिया ठेकेदार से एक घटीया किस्म की ड्रेस वितरण किया गया। जो कि स्वयं च.शे.आजाद नगर के नायाब तहसीदार द्वारा मोके पर जाकर ठेकेदार को रंगे हाथ पकडा। किंतु पकडने के पष्चात भी अभी तक इन दोनो ठेकेदारो के खिलाफ शासन द्वारा कोई कार्यावाही नही की गई और ना ही एफआईआर दर्ज कराई गई। यह केवल आजाद नगर की ही बात नही है वेसे डेªस माफिया पुरे जिले मे इस प्रकार का भ्रष्टाचार चल रहा है। किन्तु शासन द्वारा अंदेखा किया जा रहा है। अतः जो रंगे हाथ पकडाये गये ठेकेदार तथा इनसे संबधित शिक्षक सीएससी एवं बीईओ के खिलाफ भी जाॅच कर खिलाफ कार्यवाही की जावे। उक्त अपराधीयो को 5 दिनो के भितर कानुनी कार्यावाही की जावे अन्यथा अभाविप संयुक्त जिला कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्षन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी सम्पुर्ण जिम्मेदारी जिला प्रषासन की रहेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News