जनपद पंचायत चन्द्रशेखर में आन्नद सम्मेलन एवं अन्तराष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस का आयोजन
अंजड़ नगर (अल्केश शाह) - अन्तराष्ट्रीय ‘‘स्वैच्छिक सेवा दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया जिसके तहत चन्द्रशेखर आजाद दृष्टिहीन पुर्नवास केन्द्र अन्धशाला पर अन्तराष्ट्रीय ‘‘स्वैच्छिक सेवा दिवस‘‘ आयोजन किया गया था जिसमें कलेक्टर सुरभि गुप्ता, द्वारा दृष्टिहीन बच्चों को फल-फ्रुट भेट किये गये तथा केन्द्र का निरीक्षण किया गया, । उक्त अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर सुदेश मालवीय, आवास प्रभारी जिला पंचायत प्रहलाद राठौड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनोज निगम, खण्ड पंचायत अधिकारी जी.एस. अचालिया, एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष कमना गोर्धन मावी कांग्रेस अध्यक्ष छीतुसिंह ,आनंद शाह, आन्नद सम्मेलन के आन्नदक अरविन्द गहलोत, शरद क्षीरसागर, अशोक राम, पूर्णिमा व्यास एवं दृष्टिहीन बच्चे उपस्थित थे। जिन्हे फल - फ्रुट वितरीत किये गये।
Tags
jhabua