एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड नाटक और रैली से दिया स्वच्छता का संदेश | Ncc caidets ne nukkad natak or raily

एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड नाटक और रैली से दिया स्वच्छता का संदेश 

एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड नाटक और रैली से दिया स्वच्छता का संदेश

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - वारासिवनी नगर की दो प्रमुख शैक्षणिक संस्था शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय और टिहलीबाई शासकीय उ0मा0 विद्यालय वारासिवनी के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता पखवाडे के अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया। 6 म0प्र0 स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के कमान अधिकारी कर्नल ए.पी. संधू के निर्देशन से स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कडी में आज 05 दिसंबर को केप्टन हेमंत कुमार मण्डाले और फर्स्ट अफसर शलभ सिंह बैस के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स ने शासकीय टिहलीबाई माध्यमिक शाला के प्रांगण से स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर दीनदयाल चौक, बस स्टैण्ड और जय स्तंभ चौक होते हुए पालीथीन का उपयोग नहीं करने का निवेदन शहर के नागरिकों से किया। साथ ही जय स्तंभ चौक में एनसीसी कैडेट्स अंडर अफसर गीता आमकर, कैडेट चुनीता राहंगडाले, मोहिनी हरिनखेडे, रूहानी कटरे ने नुक्कड नाटक के माध्यम से सफाई रखने के फायदे समझाये और गंदगी से होने वाले नुकसान को समझाने का प्रयास किया। स्वच्छता रैली हवालदार कुलजीत सिंह सीनियर अंडर अफसर शैलू भारती और सी0एस0एम0 मधुर डोंगरे के नेतृत्व में निकाली गई।

एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड नाटक और रैली से दिया स्वच्छता का संदेश

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News