16 शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का विरोध, शिक्षक संगठनों ने दिया ज्ञापन | 16 shikshako ki anivary sevanivritt ka virodh

16 शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का विरोध, शिक्षक संगठनों ने दिया ज्ञापन

16 शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का विरोध, शिक्षक संगठनों ने दिया ज्ञापन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - ट्रायवल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन जिला झाबुआ के बैनर तले और अन्य संयुक्त संगठनो के साथ मिलकर  प्रदेश अध्यक्ष श्री डी के सिंगोर जी के निर्देशानुसार 20-50 फार्मुला और अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर  जिलाध्यक्ष फिरोज खान , शासकीय अध्यापक संगठन के संजय सिकरवार, मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के सुशीम जायसवाल, राज्य शिक्षक संघ के दिनेश चौहान , उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रताप सिंह मौर्य के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री के ज्ञापन माननीय अपर कलेक्टर महोदय  को दिया, जिसमें जिले में सभी शिक्षक, अधीक्षक एंव महिलाओं ने भाग लिया ज्ञापन में मांग की गई की हाल ही में सिंगरौली, रीवा सतना के 16 शिक्षको को जो अनिवार्य सेवा निवर्त्ति दी गई हे उस आदेश को निरस्त किया जावे एवं समस्याओ का निदान किया जावे, संगठन ने जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण के संबंध में भी एक ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि जिले के अध्यापको को 6 वे वेतन की दिव्तीय क़िस्त का भुगतान, डी ए एरियर राशि का भुगतान, हाई स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल में नियमों के विरुद्ध दिए गए प्रभार के आदेश को वापस लिया जाए सहित अन्य मांगे शामिल थी। ज्ञापन का वाचन जसवंत सिंह डामोर एवं श्रीमती सीमा त्रिवेदी ने किया ,रैली के प्रमुख रूप से जितेश राठौड़, अमरसिंग कटारा, पवन खराडी, नीरज कोराने, दिनेश टांक, ललित नायक, कय्यूम खान, नवल नायक, खीमा भूरिया, प्रकाश पालीवाल, मनीष पवांर, केशव बुंदेला, इलियाश खान, सीला सिसोदिया, तरन्नुम शेख, कुसुम अजनार, कल्पेश जेन, संजय शुक्ला सहित सेकड़ो अध्यापक उपस्तिथ थे आये हुए सभी साथियो के प्रति आभार कैलास वसुनिया ने व्यक्त किया।

16 शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का विरोध, शिक्षक संगठनों ने दिया ज्ञापन

Post a Comment

Previous Post Next Post