गोवंश से भरे तीन वाहन जप्त कर पुलिस के सुपुर्द किए
धामनोद (मुकेश सोडानी) - क्षेत्र में गोवंश तस्कर सक्रिय है लगातार गोवंश पर हिंदू संगठन कार्यवाही करवा रहा है दो दिन पूर्व भी एक गोवंश का वाहन शिवसैनिकों ने पकड़ा था अब बुधवार शिवसैनिकों ने तीन गोवंश के वाहन पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किए बताया गया कि तीनों वाहनों में क्रूरता पूर्वक वह गोवंश भरे थे बाद वाहनों को थाने लाया गया बाद तीनों वाहनों पर प्रकरण दर्ज करवाया गया गोवंश को गौशाला भेजा गया वहां पर मौजूद शिवसैनिक शक्ति यादव मोनू दवे दीपक शिंदे आदि ने गोवंश पकड़ने में सहयोग किया।
Tags
dhar-nimad