गणवेश संबंधित राशी के भौतिक सत्यापन हेतु विकासखंडवार समितियों का गठन | Ganvesh sambandhit rashi ke bhotik satyapan hetu vikaskhandvar samitiyo ka gathan

गणवेश संबंधित राशी के भौतिक सत्यापन हेतु विकासखंडवार समितियों का गठन

समिति भोतिक सत्यापन कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगे

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने शासकीय विद्यालयों में षिक्षण सत्र 2019-20 के तहत कक्षा कक्षा एक से आठवीं तक के अध्ययनरत विद्याथियों के लिए गणवेष प्रक्रिया के संबंध में प्रति बालक एवं बालिका के अनुसार राज्य षिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा शाला प्रबंधन समिति के खातों में जमा की गई राषि जो विद्यार्थियों एवं उनके पालकों के सीधे जमा की जानी थी। उक्त गणवेष राषि छात्र-छात्राओं एंव पालकों के खातों मे ंशाला प्रबंधन समिति द्वारा जमा की जाने का भौतिक सत्यापन हेतु विकासखंडवार समिति का गठन किया गया है। इसमें अलीराजपुर विकासखंड की समिति में लोक निर्माण विभाग के सहायक लेखाधिकारी बद्रीलाल गुप्ता, एवं जनपद पंचायत के लेखापाल राजेष सोनी को दायित्व सौपा गया है। जोबट विकाखंड में कृषि विभाग के लेखापाल दीेपक चैहान एवं जनपद पंचायत जोबट के लेखापाल महेन्द्र चतुर्वेदी को लिया गया है। चन्द्रषेखर आजाद नगर में जिला षिक्षा केन्द्र के सहायक लेखाधिकारी श्री सर्वेष्वर चैहान एवं पीएमजीएसव्हाय के लेखाधिकारी केएस चैधरी को लिया गया है। सोंडवा विकासखंड की समिति में जनपद पंचायत सोंडवा के सहायक लेखाधिकारी तेनसिंह सोंलकी एवं सहायक आयुक्त कार्यालय के लेखापाल शकील कुरैशी को दाियत्व सौपा गया है। वहीं कट्ठीवाडा विकासखंड हेतु पीएचई के लेखाधिकारी डीएल मीणा एवं जनपद पंचायत कट्ठीवाडा के सहायक लेखाधिकारी कांतिलाल मावी को लिया गया है। वही उदयगढ विकासखंड के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय के कनिष्ठ लेखाधिकारी नेमीचंद गोयल एवं जनपद पंचायत उदयगढ के सहायक लेखाधिकारी रईसा सैयद को सम्मिलित किया गया जाकर दायित्व सौंपा गया है। उक्त समिति सदस्य संबंधित विकासखंड अतंर्गत प्रत्येक संकुल से रेंडमली चार प्राथमिक एवं चार माध्यमिक शालाओं में उपस्थित रहकर वित्तीय अभिलेखों का भौतिक सत्यापन करेंगे तथा उक्त की रिपोर्ट मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रस्तुत करेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post