फिजियोथैरेपी सेंटर का विधायक एवं जिकां अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - शहर के खंडवा-वडोदरा मार्ग पर दाहोद नाका स्थित शिव साई मंदिर के पीछे स्मृति भवन में रविवार को क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं प्रभारी शहर काजी सैयद हनिफ मियां ने निदान फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ किया। पश्चात अतिथियों को सेंटर में दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारियां डाॅ. सबा चंदेरी ने दी। सेंटर के खुलने से नगर एवं आसपास के अंचलो के आमजनो एवं मरिजो को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान सरदारसिंह पटेल, इसामुदीन कांट्रेक्टर, डाॅ केसी गुप्ता, एमके चंदेरी, अलाउदिन चंदेरी, कमालुद्दीन, सादिक चंदेरी, जहीरूदीन चंदेरी, सलीम शाह मौजूद थे।
Tags
jhabua