भीलीस्थान लायन सेना द्वारा जिराबाद चौकी प्रभारी को ज्ञापन सोपा गया | Bhilistan lion sena dwara jirabad choki prabhari ko gyapan

भीलीस्थान लायन सेना द्वारा जिराबाद चौकी प्रभारी को ज्ञापन सोपा गया

मृतक के परिजनों को रोजगार देने की माँग की गई

भीलीस्थान लायन सेना द्वारा जिराबाद चौकी प्रभारी को ज्ञापन सोपा गया

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - दिनांक 29/11/2019 को धार सीमेन्ट फेक्टरी के सामने जेसीबी की टक्कर से भेरूसिंह पिता गलिया निवासी बडिया की मृत्यु हो गयी थी ,मृत्यु का मुख्य कारण फैक्टरी प्रबन्धक की लापरवाही था ।भीलीस्थान लायन सेना द्वारा कलेक्टर महोदय के नाम पुलिस चौकी प्रभारी श्री सागर सिंह चौहान को ज्ञापन सोपा गया जिसने मांग की गई कि धार सीमेन्ट फैक्टरी के मुख्य गेट के सामने स्पीड ब्रेकर, स्टापर, गेट के सामने गेटकीपर जो कि फैक्टरी से निकलने वाले वाहनों को सचेत कर सके की नियुक्त करने की मांग की गई  । लायन सेना के सम्भाग अध्यक्ष पन्नालाल बघेल द्वारा बताया गया कि धार सीमेन्ट फेक्ट्री प्रबंधक निर्माण के पूर्व समुचित व्यवस्थाए कर लेता तो शायद भेरू सिंह की जान बच जाती साथ ही धार सीमेन्ट फेक्ट्री मृतक के परिजनों को रोजगार उपलब्ध कराए ताकि मृतक का परिवार भरण-पोषण कर सके ,शासन-प्रशासन इस और ध्यान दे अन्यथा भीलीस्थान लायन सेना द्वारा आंदोलन किया जाएगा । इस अवसर पर सेकड़ो की संख्या ने कार्यकर्ता एवम ग्रामीण उपस्थित रहे साथ ही ज्ञापन में यह कहा गया कि समस्या का निराकरण नही किया तो भीलीस्थान लायन सेना द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार पुर्ण रूप से शासन-प्रशासन एवम धार सीमेन्ट फेक्टरी प्रबंधक रहेगा। इस अवसर पर भीलीस्थान लायन सेना के प्रदेश अध्यक्ष लकी जागीरदार,संभाग अध्यक्ष पन्नालाल बघेल,बहादुर सिंह बडिया पूर्व सरपंच,गंधवानी तहसील अध्यक्ष सिद्धू डावर,मनवार ब्लाक संरक्षक गौरव चोहान,चेनसिंह भवर ,गोमसिंह,रमेश ,चन्द्रसिंह ,भंगा समस्त बडिया ,करोंदिया निवासी आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post