दिव्यांग छात्रावास पर विश्व दिव्यांग दिवस मनाया
बरमण्डल (नीरज मारू) - विश्व दिव्यांग दिवस पर विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम जनपद शिक्षा केन्द्र सरदारपुर द्वारा जनशिक्षा केंद्र बरमण्डल के बरमखेड़ी दिव्यांग छात्रावास पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती पूजन से हुई ततपश्चात बच्चों के लिए दौड़,गोला फेक,नींबू चम्मच दौड़,रांगोली, समूह नृत्य,चित्रकला आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ,जिसमे बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।जनपद शिक्षा केंद्र सरदारपुर द्वारा सभी विजेता व अन्य बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।जिसे पाकर बच्चे प्रसन्न हो गए।इस अवसर पर बरमण्डल संकुल प्राचार्य कांता लाकरा ,बीएसी अनोखीलाल चौधरी,जनशिक्षक हरीश मारू ,शिवनारायण मारू,अधीक्षक कामता पटेल,शिक्षक हरिराम डावर,कमलेश सूर्यवंशी व स्टाफ उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad