मातृ वन्दना योजना सप्ताह की हुई शुरुआत विधायक वीरसिंह भूरिया ने किया शुभारम्भ | Matr vamdana yojna saptah ki hui shuruat vidhayak veer singh bhuriya

मातृ वन्दना योजना सप्ताह की हुई शुरुआत विधायक वीरसिंह भूरिया ने किया शुभारम्भ

मातृ वन्दना योजना सप्ताह की हुई शुरुआत विधायक वीरसिंह भूरिया ने किया शुभारम्भ

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - परियोजना मेघनगर द्वारा रम्भापुर सेक्टर में मातृ वन्दना योजना सप्ताह की शुरुआत की गयी इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप से विधायक वीरसिंह भूरिया , सह अतिथि के रूप में खच्चरटोडी सरपंच श्री मती सुमी प्रदीप गणावा थी ! आयोजन की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई , उसके बाद अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया , लोकप्रिय विधायक वीरसिंह भूरिया ने मातृ वन्दना योजना से लाभान्वित महिलाओ का पुष्पमालाओ से स्वागत किया , तथा उन्होंने कहा की मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं व प्रसूताओं की पोषण स्थिति में सुधार लाना है।इसके लिए सरकार द्वारा 5 हजार रुपये की राशि इस  महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से दी जाती है ताकि इस राशी का उपयोग से गर्भवती माताओ की पोषण स्थिती में सुधार हो सके ! 

मातृ वन्दना योजना सप्ताह की हुई शुरुआत विधायक वीरसिंह भूरिया ने किया शुभारम्भ

इस अवसर पर सरपंच श्री मती गणावा ने भी महिलाओ को समझाइश दी तथा योजनाओ का लाभ लेने की बात कही ! मेघनगर परियोजना अधिकारी वर्षा चौहान द्वारा भी गर्भवती महिलाओ से चर्चा की गई तथा उनका स्वागत किया गया , साथ ही उन्होंने कहा बेहतर कार्य करने वाली व सबसे ज्यादा मातृ वंदना योजना का लाभ दिलवाने वाली कार्यकर्त्ताओ का सम्मान भी किया जायेगा !   इस अवसर पर  सेक्टर पर्यवेक्षक अर्चना सांकते , प्रथम गर्भवती महिलाए तथा बड़ी संख्या ग्रामीण महिलाये  व बच्चे उपस्थित है  उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा ने दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post