दिव्यांग प्रतियोगिता कार्यक्रम विकास खण्ड चंद्रशेखर आजाद नगर में आयोजित | Divyang pratiyogita karyakram vikas khand chandrashekhar ajad nagar

दिव्यांग प्रतियोगिता कार्यक्रम विकास खण्ड चंद्रशेखर आजाद नगर में आयोजित

दिव्यांग प्रतियोगिता कार्यक्रम विकास खण्ड चंद्रशेखर आजाद नगर में आयोजित

आजाद नगर (अल्केश शाह) - सर्वप्रथम अनुविभागीय अधिकारी, द्वारा माँ सरस्वती का पूजा अर्चना कर  कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । विकास खण्ड से समस्त विद्यालय से  दिव्यांग बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा ( निखारने)  का  प्रदर्शन करने के लिए  50 मीटर, 100 मीटर दौड़, चेयर-रेस , चित्रकला, सुगम संगीत, एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौड़ द्वारा बताया गया है कि कोई भी बच्चे अपने आपको कमजोर नही समझे हर व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए अपनी-अपनी  प्रतिभा निखारने का अवसर  मिलता है उसे कभी नहीं  गवाना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद ,भी  शारिरिक विकास के हेतु आवश्यक है तो देश के विकास के लिए आप सभी की सभागिता हर क्षेत्र में आवश्यक है ।  विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डिऐस सोलेन्की ने कहा है कि कोई भी बच्चा कमजोर नही है अपनी -अपनी प्रतिभा दिखाये, अपने इस पल का पूरा लाभ उठाकर प्रथम,द्वितीय, तृतीय ,स्थान प्राप्त कर जिले में अपने विकास खण्ड चंद्रशेखर आजाद नगर का आगे बढ़ाएं , विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र सिंह डावर ने कहा कि दिव्यांग बच्चे आप सभी को बहुत अच्छा समय  मिला है और यहाँ से जिन भी बच्चों का चयन होगा वो जिले में अच्छा प्रदर्शन करें ।  स्वास्थ्य विभाग से डॉ. मंजुला चौहान ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया, खण्ड पंचायत अधिकारी अचालिया ने भी बच्चों को अन्य लाभो की जानकारी देते हुए  उत्साह वर्धन किया ।  कार्यक्रम में समस्त जनपद शिक्षा केन्द्र के समस्त स्टॉफ, खण्ड अकादमिक समन्वयक, जनशिक्षक, विधालयो के समस्त शिक्षको, बच्चों के अभिभावक  उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post