कलेक्टर ने दी समाजजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं | Collector ne di samajjano ko Christmas ki shubhkamnaye

कलेक्टर ने दी समाजजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं

सांसद एवं पुलिस अधीक्षक के साथ शहर के गणमान्यजन हुए शामिल

कलेक्टर ने दी समाजजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर के कैथोलिक चर्च परिसर में 25 दिसंबर, बुधवार शाम 5 बजे से क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, जिले के कलेक्टर प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन शामिल हुए। विषेश रूप से कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के बिषप स्वामी डॉ. बसील भूरिया उपस्थित थे।

प्रारंभ में बिषव स्वामी डॉ. बसिल भूरिया एवं अन्य अतिथियों ने मिलकर केक काटा एवं एक-दूसरे को क्रिसमस पर्व तथा नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि आज दो विषेश अवसर है, एक तरफ क्रिसमस पर्व, जो पूरे विष्व में मनाया जाता है और यह पर्व भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्दता का पर्व है। इसके साथ ही आज देष के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयीजी की जयंती है, जिसे भाजपा पूरे देश में मनाती है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हॉल ही में नागरिकता संषोधन बिल लागू करके हर संप्रदाय के लोगों के हित के बारे में सोचा है। सांसद श्री डामोर ने कैथोलिक डायोसिस को आवष्यक सहयोग की जरूरत होने पर पूर्ण सहयोग करने की बात कहीं।

कलेक्टर ने दी समाजजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं

कलेक्टर ने दी समाजजनों को शुभकामनाएं

इस अवसर पर कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने भी समाज के सभी लोगों को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। बिशप स्वामी डॉ. बसिल भूरिया ने बताया कि प्रतिवर्ष क्रिसमस पर्व समाजजनों के लिए ढेरो खुशियां लेकर आता है। यह पर्व पूरे विष्व में शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाता है। आज जो मिलन समारोह में सभी गणमान्यजन पधारे है, मैं उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूॅ।

गणमान्यजनों ने की सहभागिता

क्रिसमन मिलन समारोह में कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के फा. प्रताप बारिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष पुत्र अविनाष डोडियार, पार्षद मालू डोडियार, दीपू डोडियार, सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. केके त्रिवेदी, गायत्री परिवार बसंत कॉलोनी से विनोदकुमार जायसवाल एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती सुजाता जायसवाल, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी डॉ. पीके पाठक, सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, कांग्रेस की ओर से युवा कांग्रेस नेता आषीष भूरिया, समाजजनों में वरिष्ठ अन्नू भाबर, युवा निकलेष डामोर आदि सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। क्रिसमस पर सभी के विषेश डिशेज (लजीज व्यंजन) का भी आयोजन रखा गया। समारोह का संचालन पीआरओ फा. रॉकी शाह ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post