ग्राम पंचायत की लापरवाही से नगरवासी परेशान | Gram panchayat ki laparwahi se nagarwasi pareshan

ग्राम पंचायत की लापरवाही से नगरवासी परेशान

ग्राम पंचायत की लापरवाही से नगरवासी परेशान

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी की ग्राम पंचायत इतनी लापरवाह हो गई है नगर में कुछ नहीं दिख रहा हूं कहने को तो बहुत सारी बातें हैं गंधवानी की ग्राम पंचायत अंधी एवं बेरी और कुंभकरण की नींद में सोई हुई है होलीपुरा रोड पर 2 साल से चेंबर रोड पर किनारे 2 साल से खुला हुआ है कई बार इस चेंबर के गड्ढे में मोटरसाइकिल है और बड़े वाहन इस गड्ढे में उतर गए हैं एक हमारी ग्राम पंचायत इस गड्ढे की ओर ध्यान नहीं दे रही है कई बार लोगों ने इसकी शिकायत पंचायत सचिव भूतपूर्व सरपंच मांगीलाल आज नारे को कई बार शिकायत कर चुके हैं उसके बावजूद भी ग्राम पंचायत में बैठे सचिव पंचायत के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं कभी रोज बड़ी दुर्घटना हो सकती है क्योंकि पंचायत में महिला सरपंच है वह पंचायत में नहीं रहते हुए घर रहते हैं वो कितनी बार हमने इस चेंबर के बारे में शिकायत करी सचिव को भी बोला भूतपूर्व सरपंच को भी बोला करवा देंगे करवा देंगे झूठा आश्वासन देकर लोगों को ग्राम पंचायत वहां पर ध्यान देती है जहां कमाई का साधन मिलता है इस चेंबर के अंदर कभी रोज किसी व्यक्ति की जान जा सकती है इसलिए ग्राम पंचायत का ध्यान दिलाना चाहते हैं इस चेंबर के बारे में बैठ के विचार किया जाए नहीं तो मोहल्ले के लोगों ने मन बना लिया है कि चेंबर ठीक नहीं करवाते हैं चक्का जाम कर देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post