बसपा विधायक रामबाई पार्टी से निलंबित | BSP vidhayak rambai party se nilambit

बसपा विधायक रामबाई पार्टी से निलंबित

बसपा विधायक रामबाई पार्टी से निलंबित

जबलपुर (संतोष जैन) - बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से विधायक रामबाई परिहार को नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया है। ये जानकारी बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने कहा कि बसपा अनुशासित पार्टी है और इसे तोड़ने पर पार्टी के सांसद और विधायक के विरुद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है। विधायक रामबाई पर पार्टी कार्यक्रम पर भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है । वही रामबाई  ने अपने निलंबन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे मायावती और पार्टी के साथ थी है और रहेंगी, उन्होंने कहा मुझसे अगर कोई गलती हुई है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post