धरने के 19 वे दिन मिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं एनएसयूआई का समर्थन | Dharne ke 19 ve din block congress commeetee

धरने के 19 वे दिन मिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं एनएसयूआई का समर्थन

धरने के 19 वे दिन मिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं एनएसयूआई का समर्थन

जबलपुर (संतोष जैन) - अंकित मिश्रा के नेतृत्व में शराब की दुकान को अलग करने न्यू शोभपुर में चल रहे धरने प्रदर्शन के 19 वे दिन रांझी- खमरिया ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमान जगतमणि चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में  ब्लॉक के सभी सम्मानीय पदाधिकारियों  एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के युवाओं द्वारा उपस्थित होकर किया धरने का समर्थन उनके द्वारा  यहां के क्षेत्रवासियों से वादा किया कि जब तक यह शराब की दुकान यहां से अलग नहीं हो जाएगी तब तक उनका समर्थन एवं सहयोग उन्हें हर स्तर पर मिलता रहेगा ।इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री रमेश बोहित जी, श्री निर्मलचंद्र जैन जी,डॉ. के. के मिश्रा जी ,श्री नारायण गुप्ता जी, समाजसेवी सोनू दुबे जी, श्री मुकेश गिरी जी, कन्हैया भैया ,लक्ष्मण नामदेव जी, रोहित नामदेव जी, योगेश नामदेव जी , आर आर पांडे जी, रतन सिंह जी, राजू स्वामी जी, धीरज शास्त्री जी, जग्गू विश्वकर्मा जी, जमुना सिंह ठाकुर जी, आनंद त्रिपाठी जी ,डॉ. संजीव सिंह जी, श्री बी गुप्ता जी, श्री राकेश जी, पंडित बबलू बृजेंद्र तिवारी जी, श्री के पी चौबे जी, सरकार जी, लक्ष्मण जी, चंदू जैन जी, अनिल दुबे जी, ओम प्रकाश चट्टानी जी, रवि राय जी, गुरुग जी,  श्रीमती अर्चना पटेल जी, राजेश श्रीवास जी, एवं एनएसयूआई से शिशिर नन्हहोरिया, बादल पंजवानी, रिंकू बदलानी,सागर  शुक्ला, कपिल भोजक, विक्रम ठाकुर, शुभम अग्रवाल, अचलनाथ चौधरी, एजाज अंसारी, रवि खत्री, रौनक नीतनानी, नरेंद्र, गोलू, दीपांशु, अमन मेहरा एवं  क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।।

Post a Comment

Previous Post Next Post