भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हुआ आयुष्मान योजना का पंजीयन | BJP karyalay main hua ayushman yojna ka panjiyan

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हुआ आयुष्मान योजना का पंजीयन

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हुआ आयुष्मान योजना का पंजीयन

सिवनी (संतोष जैन) - भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व- अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला सिवनी के तत्वाधान में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का पंजीयन शिविर सम्पन्न हुआ , इस शिविर में समाचार लिखे जाने तक  84  हितग्राहियों ने आयुष्मान योजना के लिए पंजीयन कराया ,कार्यक्रम संयोजक पीयूष दुबे ने बताया कि  नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक पूर्णतः  निशुल्क इलाज चिन्हित शासकीय एवम निजी अस्पतालों में मिलेगा , इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रेम तिवारी जी , पूर्व विधायक नरेश दिवाकर , विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन , पूर्व जिला अध्यक्ष सुजीत जैन , पूर्व जिलाध्यक्ष वेद सिंह ठाकुर , श्री संतोष अग्रवाल संतोष नागपुरे , लालू राय , नरेंद्र ठाकुर , दीपक ठाकुर ,अभिजीत चौहान , मोहन सोनी , प्रह्लाद पटेल ,मुनियाटांक ,मुरली धर गर्वे ,  पुष्पा मेहंदीरत्ता , गोमती ठाकुर , उर्मिला उइके , अजय डागोरिया , दिलीप जंघेला , रानी बघेल ,कविता शर्मा , पार्वती जंघेला , दीपक नगपुरे  विवेक भगत ,राहुल पांडेय , गोलू अग्रवाल , सूर्यकांत चतुर्वेदी , प्रकाश विश्वकर्मा , नितेश सनोडिया ,  राजकुमार यादव , अक्षय पाठक एवम समस्त कार्यकर्ता एवम पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post