अमृत स्नान के आयोजन में विधायक पहुंचे | Amrat snan ke ayojan main vidhayak pahuche

अमृत स्नान के आयोजन में विधायक पहुंचे 

अमृत स्नान के आयोजन में विधायक पहुंचे

धामनोद (मुकेश सोडानी) - गत दिवस मांडव श्री राम मंदिर में हुए यज्ञ समाप्ति के बाद अमृत स्नान का आयोजन मां नर्मदा तट के किनारे मोनी बाबा आश्रम पर किया गया वहां पर महामंडलेश्वर नरसिंहदास महाराज के सानिध्य में कई श्रद्धालु आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधायक पाचीलाल मेड़ा भी वहां पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने भी अमृत स्नान का लाभ प्राप्त किया वहां पर विधायक समर्थक महेश सोडानी और अन्य लोग भी मौजूद थे गौरतलब है कि महामंडलेश्वर नरसिंहदास महाराज श्री राम मंदिर मांडव के प्रमुख होकर  मोनी बाबा आश्रम के भी प्रमुख थे दोनों जगह  से उनकी  गरिमामय आस्था जुड़ी हुई है अमृत स्नान के आयोजन में जब विधायक गंतव्य पर आश्रम पहुंचे तो रास्ते में उन्होंने बिजली की समस्या देख विद्युत पोल लगाने की बात कही तत्काल मौके पर सुपरवाइजर को बुलाकर विद्युत व्यवस्था सुचारू हो इसके लिए  निर्देश दिए वहां पर महंत जीवन दास महाराज और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post