लायंस के सराहनीय कार्य को सबने सराहा
धामनोद (मुकेश सोडानी) - लायंस क्लब धामनोद एक्टिव ने शीत काल के आगमन के साथ ही अपने सेवा कार्यो को आगे बढ़ाते हुए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी असमर्थ बच्चो के लिए स्वेटर वितरण किया। इसी तारतम्य में प्राथमिक विद्यालय पंधानिया में लायंस क्लब धामनोद " एक्टिव" के मध्यम से स्कूल के 53 बच्चो को स्वेटर वितरण किया गया ठंड के मौसम में स्वेटर पाकर बच्चों ने भी खुशी जाहिर की वहां पर समाजसेवी प्रेमकुमार मंगल , लायन अध्य्क्ष सोनू गांधी, जितेन्द्र भट्ट ,रोहित जैन ,देवीलाल मांडलेकर का सहयोग रहा
Tags
dhar-nimad