आदर्श रोड़ की कार्यवाही शुरू, जनता जनार्दन का जनप्रतिनिधियो पर भारी रोष | Adrash road ki karyavahi shuru

आदर्श रोड़ की कार्यवाही शुरू, जनता जनार्दन का जनप्रतिनिधियो पर भारी रोष

अपनी जमीन खिसकती देख ताबड़ तोब मीटिंगो का दोर शुरू

भोले भाले विधायक साहब को बीच में डाल कर खुद बचने की कोशिश क्या होगी सफ़ल ?


मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) -  नगरवासियो ने नगर की व्यवस्था सुचारू बनाये रखने जिनको विश्वास के आधार पर चुना आज उस विस्वास को जोरदार धक्का जब लगा जब कमीशन के लिये आदर्श के नाम पर उसका पेट काटा जाने वाला है फिर जो नाराजगी शुरू हुई, तरह तरह की बातों का बाजार से घर तक माहोल गर्म हो गया उसको देख आनन फानन में मीटिंगो का दोर शुरू होने लगा ओर दो वर्ष पूर्व जिस आदर्श पर स्वीकृति बनी उस पर आज मतभेद दिखाई दिया जनप्रतिनिधि मे किसी ने  चलित प्रस्ताव लाने की बात रखी तो कोई काम रुकवाने स्टे लाने पर अड़ा रहा तो कोई नगर परिषद को पंचायत में बदलने तक का दम दिखा रहा, इतना ही नहीं कोई तो विधायक महोदय के पास बड़ी संख्या में लोगों को लेकर पहुच गया पर इसमें विधायक महोदय क्या करे? जब परिषद बनी तब ही रोड़ स्वीकृति हो गई अब इस मामले में विधायक जी को डाल कर दूसरी पारी खेलने वाले अपना चाणक्य दिमाग लगा रहे हैं यहा तक की छटी फ़ेल नेता जनता के सामने मसीहा बनने को तैयार हो रहा है जो इस पूरी पिक्चर का विलेन है जो एक निश्चित वार्ड से जीतकर बड़ी बड़ी डिंगे चोराहो पर हाकते देखा जा सकता है जिसके कारण  नगरवासी आज इतनी बड़ी मुसीबत में है पट्टे, गुमटिया लगाने में कई लोगो को गुमराह कर के उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करता है  अब आगे नगरवासियो को हर कार्य बातो के आधार पर ना कर प्रमाणित ओर लिखी हुई कागजों पर करना होगा जिससे भविष्य में कोई विपत्तियों के योग ना बने ओर कोई भी छूट नेता मोटी कमाई करने की जुर्रत ना कर सके जो आज नगरवासीयो के सामने बेनकाब हो गया है नगर में तरह तरह की चर्चाए हो रही है अब नगरवासीयो ने ठान ली है आगे कुछ भी हो वो ऎसे दोगली शक्ल वालो को जरूर सबक सिखाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post