नगर का नाम रोशन कर रहे चित्रांक बैरागी, उल्टी पेंटिंग बनाने में है माहिर | Nagar ka naam roshan kr rhe chitrank bairagi

नगर का नाम रोशन कर रहे चित्रांक बैरागी, उल्टी पेंटिंग बनाने में है माहिर

नगर का नाम रोशन कर रहे चित्रांक बैरागी, उल्टी पेंटिंग बनाने में है माहिर

रानापुर (ललित बंधवार) - नगर के लक्ष्मीबाई मार्ग मैं रहने वाले थोक किराना विक्रेता मनीष बैरागी के 20 वर्षीय पुत्र चित्रांक बैरागी इन दिनो अपनी पेंटिंग को के जरिए पूरे क्षेत्र में मशहूर होते जा रहे हैं तथा पेंटिंग के शौकीन लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं । दरअसल बीकॉम सेकंड ईयर के छात्र चित्रांक महज 20 वर्ष की कम उम्र में उल्टी पेंटिंग बनाने में खासे माहिर है ।चित्रांक ने अभी तक कोयम्बटूर भोलेनाथ, भगतसिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, देश के मशहूर सिंगर अर्जित सिंह आदि को अपनी कला के द्वारा उल्टा बनाया है। चित्रांक ने इंदौर में हुए कई स्टेट लेवल पेंटिंग एक्सिबिशन में अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई ओर वहां से कई सर्टिफिकेट भी हासिल किए चित्रांक को पेंटिंग में बचपन से ही रुचि है ओर  बचपन के स्कूल टाइम में चित्रांक ने छोटी सी उम्र में स्कूल पेंटिंग कॉम्पिटिशन में भी महारत हासिल की है। चित्रांक का पेंटिंग में कोई गुरु नही है उन्होने यह कला खुद से ही सीखी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post