6 महीने बाद बंदर के आतंक से मिली मुक्ति, वन विभाग की टीम को खूब छकाया | 6 mahine baad bandar ke atank se mili mukti

6 महीने बाद बंदर के आतंक से मिली मुक्ति, वन विभाग की टीम को खूब छकाया

6 महीने बाद बंदर के आतंक से मिली मुक्ति, वन विभाग की टीम को खूब छकाया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - बंदर का आतंक आज से समाप्त हो गया । नगरवासी भयमुक्त हुए। पीथमपुर सेक्टर 1 नगर वासियों को 6 महीने से एक बंदर ने आतंक मचा रखा था। बंदर ने अनेक बच्चे और महिलाओं को कांटा । कई बार  वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़ने का प्रयास किया  लेकिन सफलता नहीं मिली ।आज मंगलवार वन विभाग की टीम को बंदर ने खूब छकाया । लगभग 3 घंटे बाद करीब 1:00 बजे बंदर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।कभी बंदर सिलवरओक फैक्ट्री  कभी गांव की तरफ  कभी अन्य फैक्ट्रियों की तरफ भाग रहा था । आखिर में पटेल मोहल्ला पहुंचने पर बंदर को बेहोश करने के  लिए चार गोली चलाई ।जिसमें से एक गोली निशाने पर लगी। जिससे बंदर बेहोश होकर गिर गया । वन विभाग के कर्मचारी का दल जाल में लपेटकर पिंजरे में  कैद करके बंदर को ले गई। टीम ने बताया 2 से 3 घंटे के अंदर बंदर होश में आ जाएगा । होश में  आने के बाद 100 किलोमीटर की दूरी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग के दल में प्रमुख रुप से अश्विन त्रिवेदी वन विभाग बगड़ी , कटारे इंदौर ,प्रवीण मीणा, मुरारी लाल धाकड़ ,प्रकाश रितेश त्रिवेदी ,अजय भागोरे आदि की टीम ने 3 घंटे की मस्कत के बाद बंदर को बेहोश कर पकड़ा। पीथमपुर में बंदर के आतंक से  मुक्ति मिली।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News