6 महीने बाद बंदर के आतंक से मिली मुक्ति, वन विभाग की टीम को खूब छकाया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - बंदर का आतंक आज से समाप्त हो गया । नगरवासी भयमुक्त हुए। पीथमपुर सेक्टर 1 नगर वासियों को 6 महीने से एक बंदर ने आतंक मचा रखा था। बंदर ने अनेक बच्चे और महिलाओं को कांटा । कई बार वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली ।आज मंगलवार वन विभाग की टीम को बंदर ने खूब छकाया । लगभग 3 घंटे बाद करीब 1:00 बजे बंदर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।कभी बंदर सिलवरओक फैक्ट्री कभी गांव की तरफ कभी अन्य फैक्ट्रियों की तरफ भाग रहा था । आखिर में पटेल मोहल्ला पहुंचने पर बंदर को बेहोश करने के लिए चार गोली चलाई ।जिसमें से एक गोली निशाने पर लगी। जिससे बंदर बेहोश होकर गिर गया । वन विभाग के कर्मचारी का दल जाल में लपेटकर पिंजरे में कैद करके बंदर को ले गई। टीम ने बताया 2 से 3 घंटे के अंदर बंदर होश में आ जाएगा । होश में आने के बाद 100 किलोमीटर की दूरी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग के दल में प्रमुख रुप से अश्विन त्रिवेदी वन विभाग बगड़ी , कटारे इंदौर ,प्रवीण मीणा, मुरारी लाल धाकड़ ,प्रकाश रितेश त्रिवेदी ,अजय भागोरे आदि की टीम ने 3 घंटे की मस्कत के बाद बंदर को बेहोश कर पकड़ा। पीथमपुर में बंदर के आतंक से मुक्ति मिली।
Tags
dhar-nimad