सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समीक्षा बैठक आयोजित
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी में IMI 2.0 अभियान की समिक्षा बैठक रखी गई थी। बैठक मे जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नरेन्द्र पवैय्या, बीएमओ डॉ पूरनसिंह, एमओ डॉ हरिश आर्य, बीईई चेतन माधवलाल गोयल,प्रभारी एमआई अशोक पंवार, प्रभारी बीपीएम रणछोड डावर, बीसीएम महैन्द्र मोर्य, एलएचवी अनिता सक्सेना, सुपरवाइजर और एएनएम आशा सहयोगिनि उपस्थित थे। साथ हि बैठक में राष्ट्रिय कार्यक्रमो की भी समिक्षा की गयी। जिला टीकाकरण अधिकारि ने सभी एएनएम को टीकाकरण शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। बैठक में १७ दिसम्बर से शुरू होने वाले दस्तक कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की गयी।
बैठक के उपरान्त जिला टीकाकरण अधिकारि अपने साथ मोरसलि का पौधा लाये थे जिसे अजय मुझाल्दा, राजेन्द्र आदि की सहायता से अस्पताल परिसर में लगाया गया
Tags
dhar-nimad