पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक पर मुनिसुव्रत जिनालय में 3 दिवसीय आयोजन | Pasharvanath janm kalyanak pr munisuvrat jinalay main 3 divasiy ayojan

पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक पर मुनिसुव्रत जिनालय में 3 दिवसीय आयोजन

पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक पर मुनिसुव्रत जिनालय में 3 दिवसीय आयोजन

राणापुर (ललित बंधवार) - श्री मुनिसुव्रतस्वामी जिनालय यतीन्द्र ज्ञान मन्दिर में 3 दिवसीय भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक का आयोजन किया गया । 20 दिसम्बर से 22 दिसंबर तक आयोजित होने इन कार्यक्रम में सुबह भक्तांबर पाठ,गुरु गुण इक्कीसा, स्नात्र पूजन ,पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन ,मुनि सुव्रतस्वामी भगवान की पूजन ,आरती ,भक्ति आदि आयोजन किये गए । श्रीसंघ के बैनर तले श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा आयोजित इस आयोजन में शुक्रवार को पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन दिनेशचन्द्र,निलेश सालेचा की और से ,शनिवार को पार्श्वनाथ पंच  कल्याणक पूजन मोतीलाल कटारिया की और से एवम रविवार को अभय फतेहचंद कटारिया की और से महिला परिषद द्वारा पढ़ाई गई । तीनो दिन की स्नात्र पूजन के लाभार्थी महेश,निरंजन, चन्द्रकान्त सालेचा परिवार है  ।  सामूहिक सामायिक प्रतिदिन होगी जिसमें प्रभावना के लाभार्थी पवन,रजनीश नाहर है । पौष दशमी के अवसर पर ही राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की और से श्री राज राजेंद्र गोपाल  गौशाला में गायों को गौग्रास और हरी सब्जी आदि खिलाई  जावेगी । शाम भगवान की अंग रचना गौरव सुभाष जैन द्वारा रचाई जावेगी । परिषद अध्यक्ष पवन नाहर ने बताया कि रविवार को पार्श्वनाथ जी के दीक्षा कल्याणक के अवसर पर गरीबों को ठंड में ठंडी से बचाव के लिए कम्बल लाभार्थी वीरेंद्र रतनलाल जी नाहर द्वारा बाटे जावेगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post