आधुनिक बैंकिंग के क्षेत्र में अपराधों को रोकने हुई कार्यशाला
कॉपरेटिव बैंक में साइबर सेल प्रभारी ने दी जानकारी
बालाघाट (देवेन्द्र) - जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के सभाकक्ष में 20 दिसंबर 2019 को साइबर क्राइम से संबंधित विभिन्न अधिनियम, साइबर सुरक्षा के महत्व और सीबीएस सिस्टम में साइबर सुरक्षा का प्रावधान के संबंध में विस्तृत रूप से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस के बालाघाट साइबर सेल के प्रभारी अवनीश पांडे और सहायक योगेश पटेल ने बैंकिंग के क्षेत्र में आनलाईन होने वाले अपराध एवं उससे बचने की जानकारी दी ।
कार्यशाला में साइबर सेल प्रभारी श्री पांडे ने बताया कि हम मोबाइल या अन्य माध्यमों से जो बातें शेयर करते हैं उसके बाद हमारी शेयर की हुई बातें कहां कहां जाती है, इसकी जानकारी हमें नहीं होती और यही से साइबर क्राइम की शुरुआत होती है। जिसके बाद हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है । आज के इस युग में फ्रॉड करने वाले तत्व तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर पलक झपकते ही गोपनीयता को चुरा लेते हैं । उन्होंने कहा कि वर्तमान में बैंकिंग कार्य का लेनदेन कोर बैंकिंग के माध्यम से और एटीएम का उपयोग कर किया जाता है, जिससे आम लोगों की शिकायत प्राप्त होती है कि उन्होंने एटीएम से पैसा निकाला ही नहीं और खाते से पैसा निकला हुआ बताता है। जिसके बाद अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इसलिये हमे सतर्कता की बहुत आवश्यकता है।
श्री पांडे ने बताया कि अक्सर हम किसी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या होटल जैसी जगह पर अपने मोबाइल या लैपटॉप की बैटरी खत्म होता देख वहां मौजूद चार्जिंग केबल या यूएसबी पोर्ट से डिवाइस चार्ज करने लगते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि डिवाइस की बैटरी चार्ज होते होते आपका बैंक खाता खाली हो सकता है या आप के नीचे संदेश, ईमेल मोबाइल पासवर्ड या अन्य जानकारियां उड़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि आपका फोन लैपटॉप हमेशा के लिए लॉक भी हो सकता है। हमने शायद ही इस पर गौर किया हो। लेकिन दुनिया भर में आज बड़े-बड़े हैकर सार्वजनिक केबल या यूएसबी पोर्ट में मालवेयर लगाकर लोगों का गोपनीय डाटा चुरा रहे है। ऐसी स्थिति में हमें बहुत सावधानी बरतनी चाहिए । साइबर सेल प्रभारी अवनीश पांडे ने कोर बैंकिग औऱ सायबर से जुड़ी विभिन्न जानकारियां से अवगत कराया ।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी के सागर, राजीव सोनी प्रभारी प्रबंधक लेखा, अन्नपूर्णा वर्मा, पी जोशी, दीनदयाल ठाकरे, राजेश नगपुरे और मुख्य शाखा प्रबंधक आशीष मिश्रा, प्रकाश साहू, ऋषि बिसेन, बी आर घरडे, एस एल तुरकर, आई आर भगत सहित भानेगांव, बिरसा, वारासिवनी, किरनापुर, परसवाड़ा, खमरिया, कटंगी, तिरोड़ी, लालबर्रा, लामता, डोंगरमाली के शाखा प्रबंधक और उनके सहायक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad