धार में आबकारी विभाग के द्वारा धरमपुरी से 24 पेटी देशी, विदेशी मदिरा सहित चार पहिया वाहन जप्त
धार - दिनांक 19/12/19 को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त धरमपुरी में गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम धेगदा में नाकाबंदी कर मांडव की ओर से आ रही मारूती 800 कार MP05AC0368 से परिवहन की जा रही 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन एवं 4 विदेशी मदिरा कुल 24 पेटिया जप्त कर आरोपी राहुल ढोलके निवासी धेगदा के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34(1)(क)सहपठित धारा34(2) व (36) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया । वाहन एंव मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 200000/-रु है। उपरोक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री गोपाल सिंह राठौर, देवेश चतुर्वेदी,राजेश जैन, एवं आबकारी उपनिरीक्षक धरमपुरी एस एन सिंगनाथ तथा मुख्य आरक्षक सेमिल राम भगत उपस्थित रहे ।