सहायक भू अभिलेख अधिकारी ने किया सुसाइड | Sahayak bhu abhilekh adhikari ne kiya suside

सहायक भू अभिलेख अधिकारी ने किया सुसाइड

देर रात खाया जहरीला पदार्थ निजी अस्पताल में मौत

बहन ने कहा तनाव में खाया भाई ने जहर

अपने कार्य में लगातार लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित किया गया था

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी


छिन्दवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - निलंबित सहायक भू अभिलेख अधिकारी प्रवीण मरावी पिता ब्रजेश मोहन मरावी ने देर रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली गंभीर अवस्था में परिजनों ने  उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मौजूद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाते हुए गंभीर आरोप भी लगाए हैं इस घटना की सूचना मिलते ही एडीएम राजेशाही, एसडीएम अतुल सिंह, आदिवासी सहायक आयुक्त, एनएस बरकड़े मौके पर पहुंच गए थे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post