बाबा खाटूश्याम महाराज का महाकीर्तन 22 दिसंबर को पालेडी में
झाबुआ (मनीष कुमट) - जिले की रामा तहसील के ग्राम पालेडी में 22 दिसंबर 2019 रविवार को बाबा खाटू श्याम महाराज के विशाल महा कीर्तन का आयोजन शाम 7 बजे से शुरू होगा। जिसमें पालेडी श्याम प्रेमी आयोजक समिति ने बताया कि ,उक्त विशाल महा कीर्तन में कई दूरदराज के भक्तगण महाकीर्तन का लाभ लेने पहुंच रहे हैं। साथ ही बताया कि पूरे आयोजन में पुष्प वर्षा ,इत्र वर्षा ,बाबा खाटूश्याम महाराज का अलौकिक श्रंगार, 56 भोग, अखंड ज्योत आकर्षण का केंद्र रहेगे। साथ ही इस महा कीर्तन में भक्तों को अपने भजनों से झूमाने के लिए इंदौर की प्रसिद्ध गायिका श्रीमती दुर्गा गामड़ व नकुल भारद्वाज आ रहे हैं। आयोजक समिति ने समस्त भक्त गणों से अपील की है कि उक्त महा कीर्तन में आप सभी भक्तगण अधिक से अधिक तादाद में पधार कर इस माह कीर्तन का व महाप्रसादी का लाभ लेवे।
Tags
jhabua