रोटरी क्लब के आगामी सत्र 2020-21ं के अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं 2021-22 की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर मनोनीत | Rotary club ke agami satr 2020 - 21 ke adhyalsh

रोटरी क्लब के आगामी सत्र 2020-21ं के अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं 2021-22 की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर मनोनीत

रोटरी गर्वनर धीरेन्द्र दत्ता 21 दिसंबर को झाबुआ की अधिकारिक यात्रा पर रहेंगे

रोटरी क्लब के आगामी सत्र 2020-21ं के अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं 2021-22 की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर मनोनीत

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - रोटरी क्लब  झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष रो उमंग सक्सेना के निवास पर आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रूप से 21 दिसंबर को रोटरी मंडलाध्यक्ष धीरेन्द्र दत्ता की झाबुआ अधिकारिक यात्रा पर किए जाने वाले कार्यक्रम तय किए गए। बाद इस अवसर पर सर्व.सम्मति से रोटरी क्लब मेेंन के आगामी सत्र 2020-21 का अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं सचिव कार्तिक नीमा तथा वर्ष 2021-22 का अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर को मनोनीत किया गया। 

बैठक प्रारंभ करने की घोषणा सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना ने की। बाद पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यह बैठक रोटरी मंडल 3040 के गर्वनर रोण् धीरेन्द्र दत्ता के झाबुआ आगमन के कार्यक्रम की रूपेरखा तय करने एवं आज ही रोटरी क्लब के आगामी दो सत्रों के अध्यक्षों का मनोनयन किया जाना है। बाद सभी की सहमति से तय किया गया कि रोटरी मंडलाध्यक्ष रोण् धीरेन्द्र दत्ता का 21 दिसंबर को झाबुआ में दोपहर 12 से 1 बजे के बीच आगमन होगा। वे दोपहर 1:30 बजे स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ एवं भारतीय जैन संघटना द्वारा आयोजित 200 से अधिक ऊनी स्वेटर वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बाद दोपहर 3 बजे से स्थानीय कृषि उपज मंडी के समीप निजी रेस्टोरेंट में रोटरी क्लब के पदाधिकारी.सदस्यों के साथ मीटिंग लेंगे। जिसमें क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे। तत्पष्चात् शाम 7 बजे यहीं पर सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान मेहमानों का स्वागत के साथ अवार्ड सेरेमनी का भी आयोजन होगा।

आगामी दो सत्रों के बनाए अध्यक्ष

बाद इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन दिनेष सक्सेनाए यशवंत भंडारीए उमंग सक्सेनाए प्रतापसिंह सिक्का की उपस्थिति में क्लब के अगले सत्र 2019.20 का अध्यक्ष वर्तमान सचिव मनोज अरोरा एवं सचिव कार्तिक नीमा तथा वर्ष 2020.21 का अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर को मनोनीत कर इस अवसर पर नव मनोनीत पदाधिकारियों का पुष्पामाला पहनाकर स्वागत बैठक में विषेश रूप से उपस्थित उज्जैन से पधारे अरूण ऋषि स्वर्गीयद्ध एवं श्रीमती सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष हिमांशु त्रिवेदी, रोटरेक्ट क्लब सचिव एवं रोटरी क्लब मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, युवा सदस्य पंकज जैन धीरज सिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post