22 दिसम्बर को स्वच्छ, स्वस्थ्य व सुंदर बालाघाट के लिए पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन | 22 december ko swach swasthya va sundar balaghat ke liye paryavaran jagrukta raily

22 दिसम्बर को स्वच्छ, स्वस्थ्य व सुंदर बालाघाट के लिए पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन

22 दिसम्बर को स्वच्छ, स्वस्थ्य व सुंदर बालाघाट के लिए पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - शहर की नगरपालिका परिषद व कदम संस्था बालाघाट के संयुक्त तत्वधान में शहर के सभी स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से 22 दिसंबर को विशाल पर्यावरण जनजागरूता रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली आयोजन को लेकर नगरपालिका परिषद कार्यालय में गुरूवार को कदम संस्था के पदाधिकारियों ने सीएमओ दिनेश बाघमारे की उपस्थिति में एक बैठक की। इस दौरान रैली को भव्यता प्रदान करने सुझाव दिए गए वहीं अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित नगरपालिका परिषद सीएमओ दिनेश बाघमारे ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य बालाघाट को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ्य बनाना है। पॉलीथिन मुक्त बालाघाट के सपने को जन-जन तक पहुंचाकर साकार करना है। सीएमओ बाघमारे ने बताया कि कदम संस्था बालाघाट के पर्यावरण जागरूकता के कार्यो से प्रभावित होकर कदम संस्था बालाघाट को नपा द्वारा ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है। इसके बाद दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वधान में शहर में यह रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा सड़क पर उतरकर जन सामान्य से बालाघाट को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ्य रखने की अपील की जाएगी।

कदम मित्र डॉ अर्चना शुक्ला ने बताया कि इस 22 दिसंबर को सुबह 09 बजे शहर के आम्बेडकर चौक से रैली प्रारंभ की जाएगी, जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए वापस आम्बेडकर चौक पहुंचकर रैली का समापन किया जाएगा। रैली के पूरे दौरान शहर को पालीथिन मुक्त बनाए जाने की अपील रैली में शामिल लोगों द्वारा की जाएगी। शहर के सभी जागरूकजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post