बिरसा के बीआरसी ने किया दूरस्थ क्षेत्र की शालाओं का निरीक्षण | Birsa ke brc ne kiya durasth shetr ki shalao ka niriksha

बिरसा के बीआरसी ने किया दूरस्थ क्षेत्र की शालाओं का निरीक्षण

तीन शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव

बिरसा के बीआरसी ने किया दूरस्थ क्षेत्र की शालाओं का निरीक्षण

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - जनपद पंचायत बिरसा के बीआरसी श्री हेमंत राणा ने 18 दिसंबर को बिरसा के विकासखंड अकादमिक समन्वयक व जन शिक्षक के साथ विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाला से अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

बिरसा के बीआरसी ने किया दूरस्थ क्षेत्र की शालाओं का निरीक्षण

बीआरसी श्री राणा द्वारा बीएसी एवं जनशिक्षक के साथ जन शिक्षा केंद्र सोनगुड्डा की प्राथमिक शाला उर्सेकाल, प्राथमिक शाला कोरका, प्राथमिक माध्यमिक शाला बोंदारी, प्राथमिक व माध्यमिक शाला कुंडेकसा, डाबरी जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक व माध्यमिक शाला धुनधुनवार्धा, प्राथमिक शाला झकोरदा, प्राथमिक व माध्यमिक शाला दडेकसा, प्राथमिक व माध्यमिक शाला बिलालकसा, प्राथमिक शाला चुहीडोडा, प्राथमिक व माध्यमिक शाला जैतपुरी, प्राथमिक शाला चौरिया एवम प्राथमिक शाला पितकोना का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सभी प्रधान पाठकों, प्रभारी प्रधान पाठकों को स्कूल को आकर्षक बनाने, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनाने, अनुपस्थित छात्रों को शाला में लाने के लिए पालकों से सतत संपर्क करने, कक्षा पांचवी व आठवीं की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा की गंभीरता से तैयारी करवाने एवं छात्रों को लिखने का अभ्यास कराने के निर्देश दिए गए।

शालाओं के निरीक्षण के दौरान शिक्षक श्री मनोज पंद्रे के प्राथमिक शाला कोरका में दोपहर 12 बजे पहुंचने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनका एक दिन का वेतन काटा जाये। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक श्री शिवराम नेवारे व श्री भुनेश्वर रिनायत के अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग बालाघाट को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post