तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम 21 दिसंबर को धामनोद में | Tarak mehta ka ulta chasma ki team 21 december ko dhamnod main

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम 21 दिसंबर को धामनोद में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम 21 दिसंबर को धामनोद में

धामनोद (मुकेश सोडानी) - दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के तृतीय वार्षिक सम्मेलन में मशहूर टीवी  सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुख्य कलाकार अतिथि के रूप में शामिल होंगे । संस्था के संचालक विजय पारीक ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल के वार्षिकोत्सव में मशहूर टी वही कलाकार आत्माराम तुकाराम भिड़े उर्फ शरद चंदवादकर, गोली उर्फ कुश शाह एवं अब्दुल सोडवाला उर्फ शरद सांकला शामिल होंगे, । इस वर्ष बच्चों ने वेस्टर्न, हिप हॉप, क्लासिकल, पैरोडी, बंगाली, पंजाबी, आदि नृत्य तैयार किया है । साथ ही कार्यक्रम की थीम उड़ान के लिए भारत की अंतरिक्ष यात्रा के ऊपर एक ड्रामा भी पेश करेंगे । लगभग एक हजार बच्चे पूरे कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण करतारपुर साहिब गुरुद्वारा एवं झांसी की रानी पर आधारित डांस ड्रामा रहेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post