हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2020 के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाकर 17 दिसंबर की | Hajj Commitee of india ne hajj 2020 ke online form bharne ki tarikh badakar 17

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2020 के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाकर 17 दिसंबर की          

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2020 के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाकर 17 दिसंबर की

आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - मप्र हज कमेटी जिलाध्यक्ष हाजी आरिफ बलोच ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मप्र अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने केंद्रीय हज कमेटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक पत्र (पत्र क्रमांक 6214 दिनांक 05-12-19) प्रेषित करते हुए अवगत कराया था कि हज 2019 की अंतिम तारीख तक 16474 हज आवेदकों ने अपने आवेदन पत्र जमा किए थे। लेकिन इस वर्ष हज 2020 के लिए आज की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2019 तक केवल 11853 आवेदक ने अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत किए हैं । जो कि गत वर्ष 2019 की तुलना में 4621 आवेदन पत्र इस वर्ष कम प्राप्त हुए हैं । इन परिस्थितियों के परिपेक्ष में मध्य प्रदेश हज कमेटी भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दाऊद अहमद खान ने ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 15 दिन का समय बढ़ाने का निवेदन केंद्रीय हज कमेटी मुंबई से किया  है। केंद्रीय हज कमेटी मुंबई ने मध्य प्रदेश हज कमेटी भोपाल के सीईओ के पत्र क्रमांक 6214/05.12.19 के परिप्रेक्ष्य में और मध्य प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ़ अक़ील के निवेदन को स्वीकार करते हुए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 5 दिसंबर 19 से बढ़ाकर 17 दिसंबर 19 मंगलवार तक कर दी है। हाजी आरिफ बलोच ने बताया है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से पवित्र हज यात्रा 2020 पर जाने के इच्छुक हज यात्री अपने आवेदन पत्र बढ़ी हुई निर्धारित तिथि 17 दिसंबर 19 तक या इसके पूर्व आनलाईन के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post