अनुभव पंच द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा
छिन्दवाडा (चेतन साहू) - जिले के सौसंर तहसील के नगर बोरगांव में गुरुवार को शाम 7 बजे से महानुभाव मंडल के सानिध्य में श्री महंत भोजने बाबा तथा श्री चक्रधर स्वामी का पालकी यात्रा हर्ष उल्लास के साथ निकाली गई पालकी यात्रा नगर के श्री चक्रधर स्वामी मंदिर से निकलकर नगर के नागपुर हाईवे रोड नंदाजी कॉलोनी हनुमान कॉलोनी होते हुए चक्रधर मंदिर प्रांगण पहुंची नगर में पधारे महंत संत एवं तपस्विनी श्री चक्रधर स्वामी का नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह स्वागत सत्कार एवं पूजा-अर्चना श्रद्धालु भक्तों के द्वारा किया गया नगर बोरगांव महानुभाव मंडल पंथ के द्वारा भव्य पालकी यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Tags
chhindwada