बामनिया की बेटी श्री संघ की शान मुमुक्षु आयुषी गांधी का बहू मान एवं भव्य वरघोड़ा
बामणिया (प्रितेश जैन) - आगामी 8 दिसंबर 2019 रविवार को बामनिया मे गूंजेगा दीक्षार्थी की जय जय कार से संसार का मोह त्यागकर बहन आयुषी महेन्द्र गांधी सयम पथ को चली ।जिसका दीक्षा समारोह 18 दिसंबर पेटलावद में आयोजन होने जा रहा है।प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी महाराज साहब की निश्रा में संपन्न होगा। लगभग 5 साल से वैराग्य जीवन मे साध्वी श्री पुण्याशीला जी के सानिध्य में रह रही है। बहुत कम आयु में माता-पिता का देहांत होने के बाद भी सुसंस्कारों पर चलते आयुषी बहन ने माता-पिता का नाम रोशन कर दिया। बामनिया श्री संघ को बहुत गर्व है, हमारी इस बेटी पर धन्य है ऐसी आयुषी बहन को। जिसने बामनिया के नाम को रोशन कर दिया है।इसी खुशी में बामनिया श्री संघ द्वारा 8 दिसम्बर रविवार को बड़े ठाठ व उत्साह के साथ भव्य वरघोड़ा एवं बहूमान का आयोजन किया जा रहा है।
Tags
jhabua