कृषक भ्रमण योजना वर्ष 2019 के अन्तर्गत पेटलावद के 20 किसानो को भेजा गया छिंदवाड़ा
पेटलावद (मनीष कुमट) - सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, आत्मा, योजना अंतर्गत राज्य के अंदर कृषक भ्रमण वर्ष 2019 – 20 किसान कल्याण तथा कृषि विकास के अंतर्गत पेटलावद के किसानो को छिंदवाड़ा कृषि मॉडल भ्रमण पर जाने के लिये कृषि अधिकारी एसडीओ एल.सी खपेड़ के साथ कांग्रेस के जितेंद्र मुनिया व देवा मैडा सरपंच द्वारा किसानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्टाफ के अन्य कर्मचारी प्रदीप गदाले, तेरसिंह मेडा, नीलम कटारा, हिमला भूरिया, रमेश निनामा ,बलवंत मावी, विजय सिंगार, देवी सिंह वाघेला भी उपस्थित थे। जितेन्द्र मुनिया द्वारा बताया की राज्य सरकार की यह मंशा है की यहां के किसान भी उन्नत खेती करे और आर्थिक रूप से अधिक सम्पन्न हो इस हेतु यह दल छिंदवाड़ा रवाना किया गया है। ये किसान वहां जाकर सीखेंगे की किस तरह वहां के किसानो ने कृषि की नयी नयी तकनीक के सहारे किस तरह से आर्थिक रूप से सम्पन्न हुवे है l
Tags
jhabua