मेडीकल स्टोर संचालक पर प्राण घातक हमला करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार | Medical store sanchalak pr pran ghatak hamla karne wala

मेडीकल स्टोर संचालक पर प्राण घातक हमला करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार
               
मेडीकल स्टोर संचालक पर प्राण घातक हमला करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना लार्डगंज में आज दिनॉक 8-12-19 को रात्रि में यादव कालोनी चौकी अन्तर्गत रोमा चटर्जी वाली गली में तलैया के पास गोली चलने एवं घायल को उपचार हेतु मेडिकल कालेज ले जाये जाने की सूचना पर मेडिकल कालेज पहुंची पुलिस को घायल नीरज कुमार साहू उम्र 45 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड यादव कालोनी ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर चलाता है, दिनॉक 7-12-19 को रात 11 बजे वह मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर अपने भाई सुधीर के साथ मोटर सायकिल से जा रहा था रोमा चटर्जी वाली गली में तलैया के पास रात 11 बजे पहुंचा तभी पीछे से 2 मोटर सायकिल में 4 लोग आये, दोनो मोटर सायकिल चालकों ने मोटर सायकिल सामने अडा दी, जिससे वह एवं उसका भाई गिर पडे,  चारो मारने दौडे, एक ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई , गोली उसकी जांघ के उपर कमर मे लगी, खुद के बचाव के लिये उस व्यक्ति को धक्का देकर वह चिल्लाते हुये भागा, शोर सुनकर आसपास के लोग बचाने आये जिन्हें देखकर चारो वहॉ से भाग गये। वह पहले जामदार अस्पताल पहुचां जहॉ से प्राथमिक उपचार बाद रिफर करने पर परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कालेज लाया गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध धारा 341,307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
             
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपियों की पतासाजी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया, आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश त्रिपाठी एवं नगर पुलिस कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
            
गठित टीम के द्वारा दौरान विवेचना के दिये गये निर्देशों के तहत फरियादी नीरज साहू से पुनः पूछताछ की गई जिस पर नीरज साहू ने बताया कि उसकी मेडीकल दुकान में अक्कू उर्फ निखिल पसाना नाम का लड़का काम करता था जिसने दुकान में लगभग 50 हजार रूपयों की हेराफेरी कर दी थी इसलिये अक्कू को नौकरी से निकाल दिया था, अक्कू पिछले कुछ दिनों से फोन पर दोबारा काम पर रखने के लिये दबाव बना रहा था और व्हाट्सएप पर धमकी भी दे रहा था। हमला करने वालों में अक्कू भी था निवासी हाथीताल का जिसे उसने पहचान लिया था, डर एवं घबराहट के कारण नहीं बताया था, अक्कू उर्फ निखिल पसाना उम्र 19 वर्ष निवासी लक्ष्मी कालोनी गली नम्बर 4, हाथीताल कालोनी गोरखपुर को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की तो अपने 3 साथी पारस, सौरभ सिंह, लकी सिंह के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पीछा कर हत्या करने की नियत से फायर करना स्वीकार किया एवं बताया कि गोली पारस द्वारा चलाई गई थी। आरोपी अक्कू उर्फ निखिल पसाना से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसे माननीय न्यायलय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। शेष फरार 3 साथी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम के नगद पुरूष्कार देने की घोषणा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post