200 से अधिक दिव्यांग एवं निराश्रित बच्चों को किया जाएगा ऊनी स्वेटर वितरण | 20 se adhik divyang evam nirakshit bachcho ko kiya jaega uni sweater vitran

200 से अधिक दिव्यांग एवं निराश्रित बच्चों को किया जाएगा ऊनी स्वेटर वितरण

जैन मित्र स्वेटर के संयोजको का होगा सम्मान

200 से अधिक दिव्यांग एवं निराश्रित बच्चों को किया जाएगा ऊनी स्वेटर वितरण

झाबुआ (मनीष कुमट) - श्री श्वेतांबर जैन मालवा महासंघ एवं भारतीय जैन संघटना द्वारा संयुक्त रूप से श्री पाष्र्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर 21 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे से स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम मे जिले के 200 से अधिक दिव्यांग एवं निराश्रित बच्चों को ऊनी स्वेटरों का वितरण किया जाएगा।

जानकारी देते हुए भारतीय जैन संघटना के जिलाध्यक्ष सुनिल संघवी एवं मालवा जैन महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि शहर के दिव्यांग एवं निराश्रित बच्चों को शीत ऋतु में कड़कड़ाती ठंड से निजात पाने के लिए निःशुल्क ऊनी स्वेटरों का वितरण होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रो. धीरेन्द्र दत्ता, कलेक्टर प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग प्रषांत आर्य एवं जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी को आमंत्रित किया गया है। साथ ही श्वेतांबर जैन श्री संघ के पूर्व व्यवस्थापक राजेन्द्र मेहता, जिला कर सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष प्रमोद भंडारी एवं श्वेतांबर जैन श्री संघ प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी भी अन्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर रोटरी क्लब ‘मेन’ के पदाधिकारी-सदस्यगण भी मौजूद रहेंगे। 

इन बच्चों को होगा स्वेटर वितरण 

कार्यक्रम में जिला विकलांग पुर्नवास केंद्र रंगपुरा, निराश्रित आश्रम अंतरवेलिया, महाराणा प्रताप माध्यमिक विद्यालय बाटियाबयड़ी, निराश्रित महिला मंडल आॅफिसर्स काॅलोनी एवं वनवासी कल्याण आश्रम गोपाल काॅलोनी के दिव्यांग एवं निराश्रित बच्चों को अतिथियों के करकमलों से निःशुल्क स्वेटर प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर दिव्यांग एवं निराश्रित बच्चों द्वारा गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

इनका होगा सम्मान 

बीजेएस के जिला महामंत्री राजेन्द्र भंडारी ने बताया कि पिछले दिनों मुंबई निवासी जैन मित्र शैलेन्द्र घीया द्वारा जिले की शासकीय स्कूलों में 10 हजार से अधिक स्वेटर वितरण का सफल कार्यक्रम हुआ था। जिसमें कार्यक्रम संयोजकों की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले पवन नाहर थांदला, अंतिम भंडारी पारा, ललित सकलेचा रानापुर, अरविन्द गादिया कालीदेवी एवं सहयोग देने वाले संदीप जैन को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post