राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने स्कूली छात्र -छात्राओं के बीच में मनाया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
झकनावदा (राकेश लछेटा) - अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दयाराम जी मिश्रा व राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविंद्र जी मिश्रा के निर्देशानुसार प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट, संभागीय सचिव गोपाल विश्वकर्मा, गोपाल सोनी, संजय व्यास, डॉ रमेश सोलंकी, शुभम कोटडिया, जमनालाल चौधरी ने बोरघटा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ विधिवत रूप से मनाया। उक्त आयोजन का श्री गणेश सर्वप्रथम मां शारदा की तस्वीर पर धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजन में प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट ने अपने उद्बोधन में स्कूली छात्र छात्राओं को कहा कि आप अपने जीवन में किसी भी प्रकार का कोई शराब मदिरा आदि का व्यसन ना करें व्यसन करने से अपना शरीर पैसा वह परिवार नष्ट होता ही है और साथ ही अपनी इज्जत भी गिरती है। साथी संजय व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी बच्चे रोज समय पर स्कूल आए वाह अपने गुरु द्वारा दिए गए उच्च संस्कारों को अपने जीवन में उतारे जिससे आगे चलकर आप अपने जीवन में खूब आगे बढ़ोगे। वहीं डॉ रमेश सोलंकी ने स्कूली छात्र छात्राओं को कहा कि आप रोज सुबह उठकर मंजन करें जिसके बाद अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर अपनी दिनचर्या की शुरुआत करें व अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए डेली स्नान करें। तत्पश्चात समस्त उपस्थित छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में लक्ष्मण चौधरी के विशेष सहयोग से टीम द्वारा ठंड से बचने के लिए टोपे, कॉपी पेन बिस्किट वितरित किए गए जिससे बच्चों में खुशी की लहर छा गई। साथ ही गोपाल विश्वकर्मा ने समस्त बच्चों से कहा कि आप हमारे द्वारा दिए गए टोपे रोजाना पहने जिससे आप ठंड से तो बच ही पाएंगे वह आप को कोई बीमारी भी नहीं होगी। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक मांगीलाल सिंगार अध्यापिका श्रीमति मंजूला चौधरी उपस्थित थे। साथ ही स्कूल स्टाफ को स्कूल संस्था में लगाने हेतु संगठन की ओर से गिफ्ट भेंट किया गया।
Tags
jhabua