16 दिसंबर को विजय दिवस पर डीआरपी लाईन सामुदायिक भवन में होगा समारोह का आयोजन | 16 december ko vijay divas pr drp line samudayik bhavan main hoga

16 दिसंबर को विजय दिवस पर डीआरपी लाईन सामुदायिक भवन में होगा समारोह का आयोजन

शाम को निकाली जाएगी सद्भावना दौड़

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - राज्य शासन के निर्देश पर 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सन् 1971 के युद्व में शामिल शहीदो के परिवारजनों तथा युद्व में भाग लेने वाले सैनिको को गरिमापूर्ण रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में जिला सैनिक कल्याण के अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा। 

कार्यक्रम तहसील मुख्यालयो, नगर परिषद, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियो को शामिल करते हुए स्थानीय स्तर पर उक्त विजय दिवस पर चर्चा एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देश पर 16 दिसंबर, सोमवार को विजय दिवस पर दोपहर 11 बजे से विजय दिवस समारोह स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित होगा। समारोह में शहीदो के परिवारजनों का सम्मान, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, देशभक्ति कार्यक्रम एवं शाबाष इंडिया कार्यक्रम भी आयोजित होगा। आयोजन में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, आमजन एवं जिला अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेगे। सद्भावना दौड़ शाम 5 बजे इस दिन सदभावना दौड का भी आयोजन होगा। यह विजय दौड शहर के मध्य राजवाडा से शाम 5 बजे से आरंभ होगी, जो मुख्य बाजारों से होते हुए बस स्टेंड से विजय स्तंभ टाउन हाॅल पर समापन होगा। नमाप्त दौड में खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, अर्द्धशासकीय, एनजीओ, अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित होने के लिए शाम 4.30 बजे राजवाडा चैक पर उपस्थित होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post