सैयदना साहेब की सालगिरह पर बोहरा समाज ने निकाला चल समारोह | Sayyadna saheb ki salgirah pr bohra samaj ne nikala chal samaroh

सैयदना साहेब की सालगिरह पर बोहरा समाज ने निकाला चल समारोह

घुडसवार, स्काउट बैंड और आतिषबाजी रही आकर्षण का केंद्र

सैयदना साहेब की सालगिरह पर बोहरा समाज ने निकाला चल समारोह

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - दाऊदी बोहरा समाज की अगाध श्रद्धा के केंद्र 53-वे धर्मगुरु डॉ सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की 76वीं सालगिरह के मुबारक मौके पर दाउदी बोहरा समाज ने रविवार सुबह चल समारोह निकाला। स्थानीय सैफी मसिजद से सुबह चल समारोह शुरू हुआ। जो नगर के पोस्ट आफिस चौराहा, झंडा चौक, दाहोद नाका, एमजी रोड और बस स्टैंड होता हुआ पुनः सैफी मस्जिद पहुंचा। चल समारोह के दौरान घुडसवार, स्काडट बैंड और आतिषबाजी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान सैयदना साहब द्वारा दिए गए संदेष बुजुर्गो का हमेषा ध्यान रखना व उन्हे शुद्ध हवा में घुमाना चाहिए दिया गया। समाजजन एक हवा सौ दवा स्लोगन लगाते हुए भी चले। चल समारोह के पष्चात मस्जिद में मजलिस हुई। जिसमें समाज के वरिष्ठ शेख शब्बीर भाई, जमात सेक्रेट्री मुल्ला शब्बर भाई, मेहदी भाई सहित संपूर्ण समाजजन मौजूद थे। सैयदना साहब की सालगिरह के मौके पर सोमवार और मंगलवार को भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। मंगलवार को सैयदना साहब सूरत से लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से वाअज सुनाएंगे। जिसका पूरी दुनिया में होगा। यह जानकारी मुल्ला शब्बद भाई ने दी।

सैयदना साहेब की सालगिरह पर बोहरा समाज ने निकाला चल समारोह

Post a Comment

Previous Post Next Post