झेगदा में 12 वा स्थापना दिवस मनाया गया
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - फाउंडेशन टू एडुकेट गर्ल्स संस्था के 12 स्थापना दिवस को संस्था के स्वयंसेवियों के साथ शाशकीय प्राथमिक विद्यालय झेगदा गंधवानी में बनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के प्रभारी गोविंन्द मंडलोई , रूपसिंग डोडवे उपस्थित रहे साथ ही छेत्र की 23 स्वयंसेवियों ( टीम बालिका )विकास खण्ड अधिकारी संजय सेजकर इम्पैक्ट अस्सिस्टेंट रवि रावल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम अस्सिस्टेंट विनय तोमर 4 छेत्रिय समन्ययक जगदीश, सुनीता राजेन्द्र अजय, हर्सोल्लास से मनाया गया।
Tags
dhar-nimad