सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 सेवाओ का प्रशिक्षण दिया
मरीजों को समय पर सुविधा देना हमारी जिम्मेदारी
मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - शहर के हाट बाजार में चल रहे नागरिक सुरक्षा बुनियादी प्रशिक्षण शिविर में स्वयंसेवकों को 108 एंबुलेंस के बारे में जानकारी दी गई। इस सेवा के जिला अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर प्रबल सिपाहा, के आदेशानुसार सीएमएचओ बारिया के मार्गदर्शन में 108 एंबुलेंस का डेमो दिया गया ।108 के चालको को फर्स्ट एड बॉक्स सहित 108 एंबुलेंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें बताएगा किस तरह से 108 को कॉल किया जाता है मौके पर पहुंचने के बाद 108 कर्मी घायलों की मदद के उपचार करते हैं। मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर में 108 के इमरजेंसी डॉक्टर को प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें एक्सीडेंट डिलेवरी अन्य कोई भी बीमारी में मरीजो को कैसे उपचार दिया जाय आदि के बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर पर ईएमटी प्रदीप दांगी, हेमंत पलेट ,रवि शर्मा, राजेन्द्र मालवीय, दिनेश भूरिया आदि लोग उपस्थित थे।
Tags
jhabua