मिशन 1000 के अंतर्गत परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण | Mission 1000 ke antargat pariksha parinam unnayan ke liye

मिशन 1000 के अंतर्गत परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

मिशन 1000 के अंतर्गत परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में मिशन 1000 के अंतर्गत आने वाले जिले के सभी 28 विद्यालयों में से 16 विद्यालय जिनमें कक्षा दसवीं का त्रैमासिक परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम था उन विद्यालयों के सभी विषय शिक्षकों का एक दिवसीय शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में सभी विषय शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रही।

मिशन 1000 के अंतर्गत परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

लोक शिक्षण संचलनालय मध्यप्रदेश भोपाल के प्रभारी अधिकारी श्री अजय कुमार वर्मा राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने सभी शिक्षकों को मिशन 1000 की धारणा, विद्यालयों की अधोसंरचना, विद्यालय की साफ-सफाई, विद्यालय के परीक्षा परिणाम, विद्यालय में प्रायोगिक कार्य, खेलकूद आदि से संबंधित संचालनालय के निर्देशों से शिक्षकों को परिचित कराया। इस प्रशिक्षण में संचालनालय से भेजी गई वीडियो फिल्म भी दिखाई गई जिसकी सभी शिक्षकों द्वारा सराहना की गई ।

परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु श्री वर्मा द्वारा शिक्षकों को टिप्स दिए गए। रिमेडियल क्लास में पढ़ाने की पद्धति को बताया गया तथा सभी शिक्षकों द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम उन्नयन में कोई कमी नहीं होगी । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार लटारे, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री अश्विनी कुमार उपाध्याय, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री एल सी मानवटकर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से श्री मोहन बोपचे एडीपीसी, श्री राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव सहायक एडीपीसी, श्री पाराशर एवं ज्ञान पुंज के सदस्य उपस्थित थे।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार लटारे ने परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया । समस्त प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं संचालन श्री अश्विनी कुमार उपाध्याय प्राचार्य द्वारा किया गया एवं श्री राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Post a Comment

0 Comments