विवादित पंचायत कर रही सड़क निर्माण में मशीनों का उपयोग | Vivadit panchayat kr rhi sadak nirman main machino ka upyog

विवादित पंचायत कर रही सड़क निर्माण में मशीनों का उपयोग

रोजगार सहायक व पूर्व सरपंच का कारनामा, चला रहे मनमानी

विवादित पंचायत कर रही सड़क निर्माण में मशीनों का उपयोग

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक की एक विवादित ग्राम पंचायत में अनिमित्ताए व भ्रस्टाचार रुकने का नाम ही नही ले रहे ।ताजा मामला सी सी सड़क निर्माण का का जहा सरपंच सचिव व रोजगार सहायक मजदूरों से सड़क का निर्माण न करवाकर फ्यूरी मशीन के उपयोग से सड़क निर्माण करवा रही है।जानकारी के मूताबिक ग्राम पंचायत दीपामांडई  के ढोन्डुढाणा में सैकड़ो मीटर सी सी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे सरपंच सचिव द्वारा बेरोकटोक फ्यूरी मशीन किराए पर लेकर सड़क बनाई जा रही है ।वही दूसरी ओर सड़क निर्माण में बाइब्रेटर का उपयोग भी नही किया जा रहा है ।ग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व उपसरपंच व रोजगार सहायक मिलकर सड़क निर्माण करवा रहे है ।जिसमे मजदूरों से कार्य नही लिया जा रहा है ।वही रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मस्टरोल निकालकर मजदूरी राशि का गबन किया जा रहा है ।साइड पर मस्टरोल ,सड़क की लागत व अन्य जानकारी हेतु कोई बोर्ड नही लगाया गया।

विवादित पंचायत कर रही सड़क निर्माण में मशीनों का उपयोग

सड़क निर्माण में घटिया सामग्रियों का उपयोग

वही लाखो की सी सी सड़क निर्माण में घटिया सामग्रियों का बेरोकटोक उपयोग किया जा रहा है ।सड़को में मिट्टियुक्त लोकल रेत व अलग अलग एम एम की गिट्टी फ्यूरी में लेकर क्रांक्रीट किया जा है ।जबकि नियमानुसार बेस में 40 एम एम व टाप में 20 एम एम लगाना है लेकिन रोजगार सहायक व उपसरपंच सड़क निर्माण के क्रांक्रीट मिश्रण 20 व 40 दोनों इकठ्ठी मिलाकर सड़क अपनी मनमर्जी से बना रहे है ।व साइड पर फ्यूरी में भी सीमेंट की चोरी की जा रही है एक बार के लोड में 6 से 7 बेग डाल रहे है जबकि इस फ्यूरी में 16 बेग एक बार मे डाले जाते है ।

विवादित पंचायत कर रही सड़क निर्माण में मशीनों का उपयोग

पूर्व में बनाई सी सी सड़को में की  धांधली सड़के उखडी

वही ढोन्डुढाणा से लगे स्कूल ढाणा में सैकड़ों मीटर सड़के सरपंच के इस कार्यकाल में बनाई गई वह सभी उखड़ गई है और सड़कों में लंबे चौड़े गड्ढे उभर गए है ।ग्रामीणों ने बताया सड़को की गिट्टियां उखड़ गई जिससे कई बार ग्रामीणों सहित बच्चे घायल होते रहते है ।ग्रामीणों ने बताया पंचायत में सरपंच सचिव के अलावा ज्यादा रोजगार सहायक व उपसरपंच की मनमानी चलती है ।जबकी उपसरपंच को पद से हटाया जा चुका है ।

विवादित पंचायत कर रही सड़क निर्माण में मशीनों का उपयोग

इनका कहना है 
मशीन का उपयोग पंचायत की सड़क निर्माण में नही किया जा सकता है अगर ऐसा है तो निश्चित कार्यवाही की जाएगी।

एस ई पानकर, एस डी ओ मनरेगा जनपद आमला

Post a Comment

0 Comments