प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर बाल मेले का आयोजन | Prtham pradhan mantri chacha nehru ke janmdin pr baal mele ka ayojan

प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर बाल मेले का आयोजन

प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर बाल मेले का आयोजन

थांदला (कादर शेख) - देश के प्रथम प्रधानमंत्री प नेहरू के प्रति आज भी बच्चों का आकर्षण यह बताता है कि नेहरू को बच्चों के कितना लगाव था आज शालाक्ओ मे उत्सव जैसा माहौल लग रहा है   उक्त उदगार जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने शा०कन्या उ०मा०वि० में भारत के प्रथम प्रधान मंत्री चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर आयोजित बाल मेंले में व्यक्त किये । पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट ने बच्चों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि नेहरूजी ने बच्चों के मन मे एक अमिट छाप छोड़ी है जिसके प्रत्यक्ष प्रमाण आज शालाओ में आयोजित बाल मेले है । इस अवसर पर जितेंद्र धामन पत्रकार  आत्माराम शर्मा बंटी भारती आदि उपस्तिथ थे ।मुख्य अथिति द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया,। प्राचार्य क्रिस्टिना डोडियार द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत कर स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुवे बच्चो को सदैव आगे बढ़ने की बात कहते हुए समस्त स्टाफ को शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अपने कर्तव्यों का पालन करने शपथ दिलाई गई ।अतिथियों द्वारा छात्राओं द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की स्टाल का रिबिन काट कर शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्वाति आचार्य द्वारा किया गया,और आभार श्रीमती ममता भट्ट ने व्यक्त किया।समस्त स्टाफ और छात्राओ ने बाल मेले का आनंद लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post