विधायक ने अस्पताल पहुंचकर कि मरीजों से चर्चा
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - स्वास्थ्य केंद्र पर थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया रात्रि में निरीक्षण करने पहुंचे तथा साफ सफाई तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया साथ ही गर्भवती महिलाओं से चर्चा की ,साथ ही वार्डो में भरती मरीजों से बातचीत की तथा हालचाल जाना व मरीजों को कहा कि अगर किसी भी प्रकार की परेशानी अगर हो तो मुझे बताए।
वही डॉ शेलेक्षी वर्मा द्वारा विधायक जी को अवगत कराते हुवे डिजिटल एक्सरे मशीन,की आवश्यकता की बात कही ,साथ ही महिला डाक्टर ,के साथ ही एक अन्य डाक्टर की स्थाई रूप से नियुक्ति की बात कहीं श्री वीर सिंह भुरिया द्वारा आश्वासन दिया साथ ही डाक्टर वर्मा को आवश्यक निर्देश भी दिए ,इस अवसर पर nsui के जिलाउपाध्यक्ष रोशन बारिया ,बहादुर हटीला , विक्की डोडियार भी उपस्थित थे !
Tags
jhabua

