स्वच्छ भारत की एक तस्वीर, गंदगी का अंबार ग्राम पंचायत का ध्यान नहीं
झकनावदा (राकेश लछेटा) - शासन लाखों रुपए खर्च कर स्वच्छ भारत की तस्वीर देखने के लिए तत्पर है जिसे ग्राम पंचायत खर्च के बाद भी योजना को पलीता लगाने पर तुली हुई है जिसकी तस्वीर ग्राम पंचायत झक नावदा में देखी जा सकती है ग्राम पंचायत के द्वारा नियमित सफाई नहीं होने से गतरो ओर सडको पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसके चलते राहगीर एवं रहवासी गंदगी से परेशान है गंदगी के कारण आसपास बीमारियों का भाई बना हुआ है ग्राम पंचायत को कई बार सूचना देने के बाद भी ग्राम पंचायत के द्वारा नियमित सफाई नहीं की जाती है जिसके चलते आसपास के रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है ज्ञातव्य हो की पास ही सीरवी समाज का भोजनशाला बना हुआ है जहा सार्वजनिक भोज का कार्यक्रम होता रहता है गंदगी के चलते राहगीरों को परेशानी होती है समय रहते अगर ग्राम पंचायत ने सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में भयावह बीमारी फैलने की आशंका है।
Tags
jhabua
