विधायक डॉ. हिरालाल अलावा ने ग्राम सिंघाना मॉडल गौशाला का किया निरीक्षण
मनावर (पवन प्रजापत) - तहसील के ग्राम सिंघाना में मध्य प्रदेश सरकार की प्रोजेक्ट गौशाला योजना के तहत जिले में सबसे पहले गौशाला का विशाल निर्माण होकर तैयार हो चुका है। मनावर विधायक डॉ. हिरालाल एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज गौतम ने गौशाला का अवलोकन किया ग्राम सिंघाना के उपसरपंच संदीप अग्रवाल ने कहा कि उक्त गोशाला बनकर तैयार हो चुकी है शीघ्र गौशाला को ग्राम सिंघाना पंचायत के संचालन में लिया जाएगा।
Tags
dhar-nimad