विधायक वीर सिंह भूरिया ने 10 करोड़ के आईटीआई भवन का लोकार्पण किया | Vidhayak veer singh bhuriya ne 10 crore ke IT bhavan

विधायक वीर सिंह भूरिया ने 10 करोड़ के आईटीआई भवन का लोकार्पण किया

विधायक वीर सिंह भूरिया ने 10 करोड़ के आईटीआई भवन का लोकार्पण किया

थांदला (कादर शेख) - आईटीआई और कौशल विकास जैसे संस्थान युवाओं को एक नई दिशा देने के साथ ही रोजगार की सुनिश्चितता भी पैदा करते हैं। औद्योगिक शिक्षण संस्थान मे अध्ययन कर छात्र-छात्राएं अपने कैरियर के लिये अपनी स्वंय की राह चुन सकते हैं।

विधायक वीर सिंह भूरिया ने 10 करोड़ के आईटीआई भवन का लोकार्पण किया

यह बात क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने ग्राम मछलईमाता में 10 करोड की लागत से तैयार आईटीआई के नवीन भवन के लोकार्पण अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि आईटीआई जैसे संस्थान आदिवासी बहुल क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर पैदा करके छात्र-छात्राओं को स्वयं का व्यापार व्यवसाय स्थापित कर स्वावलंबी बनाते है।जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने कहा आईटीआई जैसे संस्थानों की हमारे क्षैत्र में बहुत आवश्यकता थी स्वागत भाषण पॉलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ के प्राचार्य व नोडल अधिकारी मोहन गरवाल ने दिया। इस अवसर पर जसवंतसिंह भाबर, गुलाम कादर, जयसिंह वसुनिया आदि ने भी संबोधित किया। कार्यकम में मनीष बघेल, फौजदारसिंह डामर ,कादर शेख, रालू वसुनिया, कमालु शेख, सुधीर भाबर, राजेश बारिया , ओम कटारा बहादुर हरीश पंचाल, बंटी भारती , मसूल भूरीया, कांतिलाल वागरेचा आदि उपस्थित थे।

विधायक वीर सिंह भूरिया ने 10 करोड़ के आईटीआई भवन का लोकार्पण किया

Post a Comment

Previous Post Next Post